सरेआम गुंडई : हिंदूवादी नेता ने कार के बोनट पर 10 केक रख तलवार से सड़क पर ही काटे! अब पुलिस ने किया…

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को एक कार के ऊपर पर खड़े होकर हाथ में तलवार लिए युवक का वीडियो सामने आया। कार के बोनट पर केक रखकर कई और युवक जश्न मना रहे हैं। कार बीच सड़क पर खड़ी है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है।

वायरल वीडियो करीब 52 सेकंड का है। इसमें कार के शीशे पर गोरक्षा दल लिखा है। कार के बोनट पर केक रखे हैं। कार के ऊपर एक युवक आगे की और दूसरा पीछे खड़ा है। खिड़कियों पर कुछ युवक लटके हैं। चारों तरफ लोगों की भीड़ है। वो भी वीडियो बना रहे हैं। नीचे से एक युवक कार के ऊपर खड़े युवक को तलवार देता है। वह युवक तलवार लहराकर फोटो खिंचवाता है।

युवकों की पहचान की जा रही है
इसके बाद बैठ जाता है। कुछ सेकंड के बाद नीचे सड़क पर आ जाता है। इस दौरान रास्ते से गुजरने वालों की भी भीड़ आ गई। वायरल वीडियो शाहगंज थानाक्षेत्र के अर्जुन नगर का बताया जा रहा है। शाहगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। युवकों की पहचान की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

तलवार लहराकर जन्मदिन मनाया
अधिवक्ता दीपक बाबू ने वायरल वीडियो मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी को ट्विट किया था। लिखा था कि ये वीडियो शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर चौराहे का है। यहां पर हिंदू गोरक्षा संगठन वाले बीच सड़क पर कार खड़ी करके खुलेआम तलवार लहराकर जन्मदिन मना रहे हैं। पास में पुलिस बूथ भी है। इसके बावजूद मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं है।

गोरक्षा दल से जुड़ा है आरोपी
इसके बाद पुलिस हरकत में आई। जांच में पाया कि वायरल वीडियो खेरिया हवाई अड्डे के पास अर्जुन नगर तिराहे का है। पुलिस के मुताबिक सभी लोग गोरक्षा दल से जुड़े हैं। इसमें रौनक ठाकुर जो पूर्व में अखिल भारत हिंदू महासभा का जिलाध्यक्ष था, वह भी है। वर्तमान में गोरक्षा दल से जुड़ा है। उसके खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं।

Share
Now