मेरठ st Joseph Cathedral Church के सदस्य दीपक मॉरिस के बेटे आर्यन मॉरिस ने
C A चार्टर्ड अकाउंटेंट मैं अव्वल आए हैं जो की बहुत गर्व की बात है पूरे भारत में ईसाई समाज में करीब 10 से 15 लोग ही चार्टर्ड अकाउंटेंट है उधर मेरठ जोन के कैथोलिक पुरोहितों में खुशी की लहर है मेरठ में लोग आर्यन मॉरिस को बधाई भी दे रहे हैं
आर्यन के पिताजी दीपक मॉरिस का कहना है मेरा बेटा सेंट मैरिज अकैडमी मेरठ से पढ़ाई की है और स्कूल में बास्केटबॉल का कप्तान भी रहा है और अच्छे नंबरों से हाई स्कूल इंटरमीडिएट में पास भी हुआ है जिसका श्रेय मेरठ डायसिस हो जाता है
आर्यन मॉरिस ने बताया मैं कई के घंटे पढ़ाई करता था और जब मेरा आज रिजल्ट आया तो उसे समय में चर्च में अपने माता-पिता के साथ था
रिपोर्ट
नीरज जॉय
गर्वरोमन कैथोलिक लड़के ने कियामेरठ जोन का नाम रोशन मेरठ के बिशप भास्कर जैसूराज हुए प्रसन्न
