बाइक को आग के हवाले कर किया विरोध प्रदर्शन…..

नैनीताल जिले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई और डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कार्यकर्ताओ ने हल्द्वानी के कामलुवागंजा क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में मोटरसाइकिल ही फूंक डाली।सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आये इसी के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है की जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल के दाम काम होने चाहिये। बढ़ते दामों का असर आम लोगो की जिंदगी पर पड़ रहा है। मोटरसाइकिल को जलाकर विरोध जताने वाले जिला अध्यक्ष विशाल सिंह भोजक ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते आम जनता की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है ऐसे में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों का जीना बेहाल कर दिया है ऐसे में उन्होंने मोटरसाइकिल जलाकर यह विरोध प्रदर्शन किया है।

Share
Now