दीपका: व्यवस्था न होने के कारण रास्तों पर जल भराव और कीचड़ की समस्याओं को लेकर विधायक प्रतिनिधि नीलेश साहू सहित आम जनता व जनप्रतिनिधि कल करेंगे धरना प्रदर्शन
जर्जर सड़क,जलजमाव,बदहाल सफाई व्यवस्था,कीचड़ की समस्या को लेकर कल सोमवार 7.07.2025 को सुबह 10 बजे से दीपका रेलवे क्रॉसिंग दीपका कॉलोनी पहुंच मार्ग पर धरना किया जाएगा
कुछ दिन पहले ही विधायक प्रतिनिधि ने एसईसीएल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था जिसमें उन्होंने निवेदन किया था उक्त स्थान पर बैरिकेट्स गार्ड की स्थापना की जाए जो आने-जाने वाले व्यक्तियों को सुविधाजनक प्राथमिकता दे तथा दीपका कॉलोनी प्रवेश मार्ग पर बारिश के कारण अत्यधिक कीचड़ को प्रतिदिन साफ सफाई करने का कष्ट करें ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो साथ ही ये भी कहा था कि तीन दिन के भीतर रास्ते की जल्द मरम्मत और समुचित ड्रेनेज व्यवस्था व उक्त कार्य प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी जारी किया गया था
इस धरना प्रदर्शन में आम जनता, जनप्रतिनिधि,पत्रकार साथी एवं अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को उपस्थित होने आवाहन किया है।
सुनील दास महंत की खास रिपोर्ट