बिजनौर: अंतर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस पर देश भर में प्रोग्राम आयोजित किए गए जिसमें नशे से बचाने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी क्रम में बिजनौर में जीवन रक्षक नशा मुक्ति आश्रम में भी नशा मुक्ति उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और नशे से बचने और बचाव के तरीकों पर जानकारी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि नशा भयंकर बीमारी है जो परिवार ही नहीं बल्कि पूरे देश और समाज के लिए हानिकारक है इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिस में आबकारी विभाग के अधिकारी तथा सीओ सदर भी मौजूद थे संस्था के अध्यक्ष नीरज चौधरी और कोषाध्यक्ष पारूल चौधरी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किया और लोगों को नशे से बचने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नशे से बचाव का संकल्प भी लिया…..
जीवन रक्षक नशा मुक्ति आश्रम में नशा मुक्ति उन्मूलन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित…..
