सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को कैसे मिले को लेकर कार्यक्रम

बांका में 19 दिसंबर को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो इसके लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में कार्यक्रम/शिविर आयोजन आज बांका जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में किया गया।
इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी, बांका के अध्यक्षता में बांका प्रखंड के पंचायत सरकार भवन बहेरा में प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था। सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी।

जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आज बांका जिले में सभी प्रखंड में यह कार्यक्रम कराया जा रहा है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि इस सप्ताह हम लोग आपके पास पहुंचेंगे और आपकी समस्याओं को जानेंगे।

 आप लोगों को जानना होगा कि सरकार  द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है। यह सभी योजनाएं हर क्षेत्र और वर्ग के लिए  है। जैसे महिलाएं या विधवा महिलाएं हैं, या बच्चियां है सबके लिए अलग-अलग योजनाएं  है। 

इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा एक उदाहरण देते हुए समझाया गया कि सरकार द्वारा लड़कियों के लिए जब वे दसवीं पास करती है तब सहायता राशि प्रदान की जाती है जब वह 12वीं पास करती है तब सहायता राशि प्रदान की जाती है इसके बाद जब वह ग्रेजुएशन में जाते हैं तब भी सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा महिलाओं के 33 प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है। आप लोग अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाया जिससे वे नौकरी प्राप्त कर सके। 

उनके द्वारा योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि किसी की मृत्यु
सड़क दुर्घटना , बिजली से ,ठनका से या सर्प दंश से हो जाती है तो सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है , सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिए भी सहायता राशि प्रदान की जाती है, जब आवास निर्माण की सूची बनाई जा रही हो तब सभी योग्य लाभुक अपना नाम उसमें दर्ज कराएं जिससे वे आवास योजना का लाभ उठा सके। राशन कार्ड, बिजली, पानी, कृषि से संबंधित जो भी शिकायत है उसे दर्ज कराएं । प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर मेरे पास भेजेंगे तथा सभी शिकायतों का ससमय निष्पादन किया जाएगा।

 जिला पदाधिकारी द्वारा सभी से अनुरोध किया कि आप लोग हर एक काउंटर पर जाकर उसमें  दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी ले । एक काउंटर पर जाकर बारीकी से समझे की सरकार की कौन सी योजनाओं का लाभ हम उठा सकते हैं।

इस कार्यक्रम के तहत आज भारतशीला पंचायत प्रखंड शंभूगंज में अपर समाहर्ता विभागीय जांच, बांका द्वारा कार्यक्रम का जायजा लिया गया वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी, शंभूगंज द्वारा कंबल वितरण किया गया।
प्रशासन गांव की ओर अभियान कार्यक्रम प्रखंड रजौन में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका , बसमत्ता पंचायत प्रखंड कटोरियां उप विकास आयुक्त, बांका द्वारा जायजा लिया गया।
इसके साथ-साथ सभी प्रखंडों में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
कार्यक्रम में लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत प्रदत्त सेवाओं के निष्पादन, अनुमंडल एवं जिला लोक शिकायत निवारण के तहत जन शिकायतों के निष्पादन, आयुक्त भागलपुर • प्रमंडल, भागलपुर एवं मुख्यमंत्री जनता दरबार के तहत प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन एवं CPGRAMS के तहत प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की चर्चा की गई तथा सभी शिकायतों का निष्पादन ससमय की जाएगी। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now