एक्ट्रेस अनुष्का सेन को प्रोड्यूसर ने शो से किया बाहर, अनुष्का के नखरों से परेशान होकर लिया फैसला..

‘अपना टाइम भी आएगा’ सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने शो को अलव‍िदा कह दिया है. पिछले कुछ समय से अनुष्का का शो के प्रोड्यूसर्स के साथ झगड़ा चल रहा था. अब आख‍िरकार अनुष्का ने शो से किनारा कर लिया है. शो के निर्माता वेद राज ने अनुष्का पर कई आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अनुष्का कई बार स्टोरी चेंज कर देती थी और हर एक सीन कर ने के बाद अनुष्का को आराम करना होता था. 

शो के अभी 17 एपिसोड ही हुए थे. इस बीच शो की लीड एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने शो को अलविदा कह दिया है. जब हमने अनुष्का के शो को छोड़ने को वजह जाननी चाही तो अनुष्का के पापा ने आज तक के साथ बातचीत में कहा- ‘अनुष्का की तबियत ठीक नहीं थी और वह शो के बीच मैं काफी बीमार हो गई थी. 27 अक्टूबर को वह शूट के वक्त बेहोश हो गई थी और उसकी वजह थी 12-12 घंटे काम करना’. 
 

वहीं शो के प्रोडक्शन टीम का यह कहना है क‍ि अनुष्का नखरे दिखा रही हैं और हर एक सीन के बाद उसे आराम करना होता है. इसपर अनुष्का के पापा ने कुछ कहने से मना कर दिया. शो के निर्माता वेद राज का कहना है क‍ि अनुष्का बहुत नखरे दिखाती है. वह सीन में देर से आती थी और अक्सर वह जो स्टोरी आती है उसे चेंज कर देती थी. अनुष्का को नौकरानी वाले सीन नहीं पसंद थे. सोशल मीड‍िया में अनुष्का का इमेज खराब हो रहा था. 

Share
Now