पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत के बाद परिवार से मिलने जाएंगी प्रियंका गांधी……..

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को अपने लखनऊ दौरे का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. प्रियंका गांधी अब कासगंज जाएंगी और उस पीड़ित परिवार से मिलेंगी जिस घर के युवक की मौत पुलिस हिरासत में हुई. बता दें कि सदर कोतवाली में पुलिस के हिरासत में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद से सियासत गरमा गई है. परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि पुलिस के द्वारा की गई हत्या है. इसके बाद कांग्रेस के कई नेता बुधवार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। पहले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया, लेकिन बाद में चार लोगों को जाने की अनुमति दी गई.अब प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से आज मिलेंगी और उनका दुख दर्द बांटेंगी|प्रियंका गांधी लगातार पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती रही है. इसी क्रम में एक बार फिर वे लखनऊ का दौरा रद्द कर कासगंज जा रही हैं.बता दें कि एक लापता लड़की के सम्बन्ध में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने 8 नवंबर देर शाम 8 बजे युवक को उसके घर से हिरासत में लिया था. मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी हत्या की है. मृतक युवक कासगंज कोतवाली क्षेत्र के अहरौली गांव का रहने वाला है, जिसका नाम अल्ताफ पुत्र चाहत मियां था. पुलिस लॉकअप में मृत युवक अल्ताफ के पिता चाहत मियां ने आरोप लगाया कि एक लापता लड़की के सम्बन्ध में कासगंज पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसकर्मियों ने 8 नवंबर देर शाम 8 बजे के आसपास उनके बेटे को पूछताछ के लिए पकड़ा था. 22 घंटे बाद 9 नवंबर को शाम 6 बजे के आसपास उन्हें निजी सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि पुलिस लॉकअप में उनके बेटे की मौत हो गई है. मृत अल्ताफ के पिता चाहत ने कासगंज पुलिस पर लॉकअप के अंदर अपने बेटे को फांसी देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है.जांच के दौरान प्रथम द्रष्टया लावारवाही बरतने के आरोपी कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र इंदौलिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक चंद्रेश गौतम, नदरई गेट चौकी इंचार्ज विकास कुमार, हेड मुहर्रिर घनेन्द्र सिंह, सिपाही सौरभ सोलंकी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

Share
Now