प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन,राजस्थान से लेकर गुजरात तक आज पीएम का दौरा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरवार को राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

वही इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजस्थान के सीकर में थे। यहां से उन्होंने किसान सम्मान निधि की किश्त जारी की। इसके अलावा सीकर सहित प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और सात का शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लाल डायरी से लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ तक को अपने निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, पेपर लीक जैसे मुद्दे उठाए।

Share
Now