Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

देवभूमि में राष्ट्रपति का ऐतिहासिक दौरा — आज होंगी अनेक घोषणाएं और शुभारंभ

(देहरादून/नई दिल्ली)
विशेष रिपोर्ट: अभिजीत शर्मा | प्रेस विज्ञप्ति — राष्ट्रपति सचिवालय, नई दिल्ली से
दिनांक: 20 जून 2025
आज, दिनांक 20 जून 2025 को भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड की धरती पर एक ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन का उद्घाटन करेंगी
माननीय राष्ट्रपति आज राष्ट्रपति निकेतन को आम जनता के भ्रमण हेतु खोलने की घोषणा करेंगी और इसके साथ ही विज़िटर फैसिलिटेशन सेंटर, कैफ़ेटेरिया तथा सुवेनियर शॉप का उद्घाटन करेंगी।
वह राष्ट्रपति तपोवन का भी उद्घाटन करेंगी तथा राष्ट्रपति उद्यान की आधारशिला रखेंगी।
👉 ये स्थल 24 जून 2025 से आम नागरिकों के लिए खुले रहेंगे।
🔸 दृष्टिबाधित व्यक्तियों के संस्थान का दौरा करेंगी
इसके बाद राष्ट्रपति महोदय देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टिबाधित सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) का दौरा करेंगी, जहाँ वह एक प्रदर्शनी और मॉडल स्कूल साइंस लैब का अवलोकन करेंगी और छात्रों से संवाद भी करेंगी।
🔸 राजभवन नैनीताल पर डाक टिकट जारी करेंगी
आज शाम को राष्ट्रपति जी राजभवन नैनीताल के 125 वर्षों के ऐतिहासिक अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगी।
यह दिन उत्तराखंड के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत रहेगा, जहाँ देश की प्रथम नागरिक समाज, संस्कृति और समावेशन के विकास की दिशा में उल्लेखनीय पहल करेंगी।


📍विशेष संवाददाता: अभिजीत शर्मा
📌 प्रेस विज्ञप्ति: राष्ट्रपति सचिवालय, नई दिल्ली

Share
Now