Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

राष्ट्रपति का देहरादून आगमन, मुख्यमंत्री धामी ने किया भव्य स्वागत

विशेष संवाददाता: अभिजीत शर्मा

देहरादून, 19 जून — भारत के महामहिम राष्ट्रपति आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला सख्त सुरक्षा घेरे में कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुआ। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें सैन्य संस्थानों के साथ बैठकें एवं राज्य प्रशासन के अधिकारियों से संवाद शामिल है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “राष्ट्रपति महोदय का उत्तराखंड आना हमारे लिए गौरव का विषय है। उनके मार्गदर्शन से प्रदेश को नई प्रेरणा मिलेगी।”

पूरा देहरादून राष्ट्रपति के स्वागत में सजाया गया है और प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि कार्यक्रम शांति और गरिमा के साथ सम्पन्न हो।

(© विशेष संवाददाता अभिजीत शर्मा, एक्सप्रेस न्यूज़ भारत)

Share
Now