कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड मैच की तैयारी तेज, खिलाड़ी लेंगे ग्रीक.….

ग्रीन पार्क तैयार है मैंजमानी का लिए दुबई के मैदान से कम नहीं ही यह कहना है उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता का आज कानपुर आए उन्होने न्यू प्लेयर्स पवेलियन ड्रेसिंग रूम हाउस कीपिंग अग्नि यंत्रों को बारीकी से देखा। Dr Sanjay कपूर की सराहना करी कहा कि संजय जी ने ग्रीन पार्क को काफी संजीते से सजाया है। उनकी जितनी भी सराहना की जाय कम है।
19 को भारतीय टीम कानपुर आएगी चार दिन क्वार्टिन रहेगी।

विमान आने के दौरान विजिबिलिटी कम होगी। इसके अलावा ओस की नमी पिच को भी प्रभावित कर सकती है। हालांकि यहां पिच को सुरक्षित रखने के काफी इंतजाम हैैं। लिहाजा दर्शकों को मैच का पूरा मजा मिलने की उम्मीद है। – डा. एसएन सुनील पांडेय, मौसम विज्ञानी सीएसए।

रिपोर्टर विष्णु तिवारी

Share
Now