गरीब बच्चों के बीच जाकर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बाँटी होली पर मिठाई ओर गुलाल ,बच्चों में खुशी की लहर…

कैराना: गरीब बच्चों के बीच जाकर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बाँटी होली पर मिठाई ओर गुलाल ,बच्चों में खुशी की लहर…

कैराना। होली और शब-ए-बारात को लेकर कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने सराहनीय पहल की है। होली पर्व की खुशी को साझा करने कोतवाल परमवीर राणा पुलिस स्टाफ के साथ हरिजन बस्ती पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के बीच टोपी व मिठाई का वितरण कर उत्साह को बढ़ाया। वही निरीक्षण कर पुलिस स्टाफ को बेहतर व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। कोतवाल प्रेम राणा ने बच्चो के हाथ से मिठाई भी खाई ।

निरीक्षण के दौरान कोतवाल प्रमवीर राणा ने बच्चो के बीच पिचकारी, टोपी तथा मिठाईयां का किया वितरण किया। जिससे बच्चों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कोतवाल प्रेमवीर राणा ने बच्चों के द्वारा बनाए गए मिठाइयों को खाया तथा मिठाइयों की सराहना भी किया।

कोतवाल प्रेमवीर राणा ने इस मौके पर बच्चों को गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी।

Share
Now