प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग पी०बी०एस० महाविद्यालय बांका का वर्ग संचालन 28/06/25 से लेकर 01/07/25 बांका नगर परिषद उप चुनाव के कारण बाधित रहा। जिसकी सूचना तमाम विद्यार्थियों को दे दी गई थी । प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का पुनः 02/07/2025 से वर्ग नियमित रूप से संचालित रहेगी। प्रशिक्षण केंद्र के तमाम विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है की आप अपने साथ-साथ वैसे बच्चों को सुचित करे जो वर्ग मे उपस्थित होने से वंचित रह जाते है। कार्यालय सहायक मनीष कुमार ने बताया कि 2025 का एस एस सी एवं बिहार पुलिस के सत्र का अंतिम महीना चल रहा है। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का वर्ग पुन: चालू
