महाकुंभ के मद्देनज़र प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 17 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया है।
बता दे की महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। डीजीपी ने बताया कि महाकुंभ में आने के लिए प्रयागराज के चारों तरफ के रास्तों में ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है। साथ ही डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि उपरोक्त तारीख को दारागंज यानी प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आने-जाने के लिए बंद रखा जाए। साथ ही स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी भीड़ को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपने वाहन को सड़कों पर पार्क ना करें, निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों का उपयोग करें। सीएम ने श्रद्धालुओं से स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
रिपोर्ट:- कनक चौहान