महाराणा प्रताप गर्ल्स एवं बॉयस डिफेंस अकैडमी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन….

लोकेशन जयपुर….. महाराणा प्रताप गर्ल्स एवं बॉयज डिफेंस एकेडमी द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,, जिसमें आए हुए सभी अतिथियों का फूलमाला एवं मोमेंटो के साथ सम्मान किया गया।

वही डिफेंस एकेडमी में रहकर चयनित होने वाले छात्र-छात्रा बड़ी तादाद में प्रोग्राम में पहुंचे उनका डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर दौलत फौजी और उनकी टीम के द्वारा स्वागत किया गया, प्रोग्राम में आए हुए अतिथियों ने युवाओं को सराहा और उन्होंने कहा है कि इस तरीके से आप लोगों ने मेहनत और जज्बे के साथ सेवा में चयनित होकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है मुझे उम्मीद है आप आगे चलकर इसी तरीके से देश का नाम रोशन करेंगे।

वही डायरेक्टर दौलत फौजी ने कहा कि देश सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं और एक मां को उतनी खुशी तब नहीं होती जब बच्चा पैदा होता है उससे कहीं ज्यादा खुशी जब होती है जब बच्चा देश की सेवा के लिए चयनित होता है और मुझे अपने इन बच्चों पर गर्व है,, दौलत फौजी ने कहा कि डिफेंस अकैडमी जयपुर की एक ऐसी एकेडमी है जो इतिहास रच रही है।

और राजस्थान ही नहीं देशभर में इसके अलग पहचान है ,और कई राज्य से बच्चे हमारे यहां भर्ती होकर तैयारी कर रहे हैं, और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महाराणा प्रताप डिफेंस एकेडमी की देश के हर कोने में ब्रांच होगी,, डिफेंस एकेडमी में गरीब एवं शहीदों के बच्चों को फ्री ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वह बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें ,,, दौलत फौजी ने कहा इसके पीछे मेरा और मेरी टीम का कठिन परिश्रम रहता है जिससे हमारे यहां का रिजल्ट हमेशा बेहतर होता है इसी वजह से आज दूसरे राज्यों से बच्चे बड़ी तादाद में हमारे यहां प्रवेश ले रहे हैं,, और आगे भी डिफेंस एकेडमी इसी तरीके से रिजल्ट देती रहेगी।

डिफेंस एकेडमी में गर्ल्स के लिए भी अलग से निशुल्क फिजिकल एक्टिविटी कराई जाती है, प्रोग्राम में आए हुए 350 से ज्यादा अतिथियों का सम्मान किया गया,, आपको बता दें कि महाराणा प्रताप गर्ल्स एंड बॉयज डिफेंस अकैडमी जयपुर में ऑल डिफेंस की तैयारी कराई जाती है।।

जैसे दिल्ली पुलिस, रेलवे पुलिस, एस एस सी जी डी, गर्ल्स के लिए फिजिकल फ्री है गर्ल्स के लिए विशेष छूट है,, इस मौके पर डायरेक्टर दौलत फौजी, सोनू चौहान, विजय जी, आखिर में डायरेक्ट दौलत फौजी ने आए हुए सभी अतिथि एवं विद्यार्थी गानों का धन्यवाद दिया,,,

Share
Now