यूपी संभल हिंसा में सभी जगहों पर लगाए जाएगें पत्थरबाजों के पोस्टर,नुकसान को भी……

सम्भल हिंसा के बाद यूपी सरकार ने की सख्त कार्रवाई की घोषणा, 27 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के सम्भल में हुई हिंसा के बाद यूपी सरकार ने सख्त कार्रवाई करने का एलान किया है। इस मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं ।  बवाल के बाद पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश जोरों पर हो रही है। इसके साथ ही हिंसा करने वालों पर यूपी सरकार सख्ती बरतेगी। पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से लगाए जा सकते हैं। 

सम्भल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । इस बीच, सम्भल के जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं ।

Share
Now