दिल्ली में प्रदूषण संकट: AQI 500, डॉक्टरों की चेतावनी- मास्क लगाएं, बेवजह बाहर न निकलें….

दिल्ली में लॉकडाउन की स्थिति हो गई है। जहरीली हवा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को बेवजह बाहर नहीं निकलने और फेसमास्क लगाने को कहा है। आपको बता दे की दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘अति गंभीर’ श्रेणी को पार कर इस मौसम के सबसे खराब स्तर पर पहुंच गई है। जिसके चलते डॉक्टरों का कहना है कि इस समय लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। और साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह बाहर न निकलें और हमेशा फेसमास्क लगाए रखें।

हवा के प्रदूषित होने की वजह से सुबह से धुंध की घनी चादर छाई रही है और लोगों को खुजली और आंखों से पानी आने की शिकायत भी आ रह है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि जबतक जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें और पर्याप्त तरल पदार्थ सेवन करें और घर के अंदर ठोस कण के स्तर को कम करने के लिए एचईपीए फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें क्योकि जहरीली हवा न केवल बीमार बल्कि स्वस्थ व्यक्तियों को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now