संभल में पुलिस चौकी पर सियासत गरमाई: ओवैसी का दावा, वक्फ की ज़मीन पर बन रही….

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास बन रही पुलिस चौकी को लेकर सियासत गर्म हो गई है। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही है । और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ये दावा किया है। ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ संभल में खतरनाक माहौल बनाने के ज़िम्मेदार हैं ।

बता दे इस मामले में संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा है कि सत्यव्रत पुलिस चौकी के संबंध में अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है । उन्होंने आगे कहा कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी बन रही है, वह आजादी के बाद आबादी की जमीन के तौर पर दर्ज है और वर्तमान में वह नगर पालिक परिषद की संपत्ति के रूप में दर्ज है ।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now