हाल ही में जम्मू कश्मीर और हरियाणा में सामने आए नतीजों से सियासी हलचल में भूचाल थमा नहीं था कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सपा पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसको लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं।
आपकों बता दें कि उपचुनाव में सपा और कांग्रेस में कुछ सीटों को लेकर गठबंधन होना है लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जबकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय अपने बेटे शांतनु राय को मिर्जापुर के मझवा सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं.। इसी को लेकर पेच फंसता हुआ नजर आ रहा है।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी की चार सीटों पर सपा क्या निर्णय लेती है.