मृतक किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होने जा रहे जयंत चौधरी को पुलिस ने बरेली एयरपोर्ट पर रोक दिया. इसे लेकर उनके समर्थकों में गुस्सा है. लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बावजूद विपक्ष का हमला कम नहीं हो रहा. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए आज अंतिम अरदास की जाएगी. बता दें, लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एसआईटी के सामने चुनौती होगी कि वो इन्हीं तीन दिनों में लखीमपुर कांड का सच सामने लाए, क्योंकि गृहराज्य मंत्री के बेटे होने का मसला,चुनावी रंग में रंगे यूपी में बेहद गर्म है.
लखीमपुर जा रहे जयंत चौधरी को पुलिस ने बरेली एयरपोर्ट पर रोका, समर्थकों ….
