रिपोर्ट ;चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/
बखरी पुलिस ने एक अपहृत नाबालिग लड़की को बखरी बाजार से बरामद किया है। जानकारी देते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता सह प्रभारी थानाध्यक्ष जयकुमार प्रसाद ने बताया कि मधुआ निवासी रंजीत ठाकुर की पत्नी सुचिता देवी ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री काल्पनिक नाम रुपम कुमारी को अपहरण कर गायब करने का प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संबंध में थाना कांड संख्या 381/23 के तहत धारा 363, 366(ए), 34 आईपीसी में मामला दर्ज कर लड़की की खोजबीन शुरू किया गया।जिसे बखरी बाजार से गुप्त सूचना पर बरामद किया गया है।
पुलिस ने किया नाबालिग लड़की को बरामद
