पुलिस फोर्स से जुड़े पुलिसकर्मियों के परिजन इस तरह से उतरे सड़कों पर ।

देहरादून(सचिन कुमार)।उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है कि अनुशासित कहीं जाने वाली पुलिस फोर्स से जुड़े पुलिसकर्मियों के परिजन इस तरह से सड़कों पर है।

ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि ना सरकार और ना ही पुलिस महकमे के आला अधिकारी इस बात की गंभीरता को समझ पाए कि अगर निचले तबके का कर्मी परेशान होगा तो आंदोलन की चिंगारी जरूर भड़केगी कोशिश यह होनी चाहिए थी कि तमाम पुलिसकर्मियों की मांग के अनुसार उन्हें 4600 ग्रेड पे का लाभ सरकार को उन्हें दे देना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ नहीं

अब करे भी तो क्या ,यह आंदोलन का फैसला लिया की अनुशासित फोर्स आंदोलन को मजबूर हुई है।भले ही आज के आंदोलन में फोर्स के पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है लेकिन अगर उनके परिजन सड़कों पर हैं तो इसका सीधा मतलब है की फोर्स के वह लोग भी आंदोलन पर हैं क्योंकि बिना उनके कहे उनके परिजन क्यों सड़कों पर उतरेंगे रविवार को देहरादून के गांधी पार्क में परिजनों का आंदोलन दिखाई दिया तो राजनीतिक दलों के संगठन भी उन्हें समर्थन देने पहुंच गए उत्तराखंड पुलिस जवानों के ग्रेड पे के मसले पर जारी परिवार जनों के आंदोलन में कॉंग्रेस सेवा दल ने भी अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए गांधी पार्क पर ध्वजारोहण करते हुए विरोध दर्ज कराया। कॉंग्रेस सेवा दल ने कहा है कि इससे दुर्भाग्यजनक स्थिति नही हों सकती सबकी सेवा मदद करने वाले पुलिस जवानों के परिजन आज प्रदर्शन को मजबूर है।ऐसे ही अन्य दलों और कर्मचारी संगठनों का समर्थन भी इन तमाम पुलिसकर्मियों के परिजनों को प्राप्त है लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार और पुलिस के आला अधिकारी जल्द पुलिस कर्मियों की मांग पर फैसला लेंगे वरना वह सच में उत्तराखंड के इतिहास का काला दिन होगा ।

Share
Now