रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/ बेगूसराय/ संवाददाता।
बखरी पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय एवं एसआई उदय शंकर कुमार कर रहे थे।पुलिस के इस अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अलग अलग टीम बना कर देशी शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। जिसमें ग्राम गोढियारी, सलौना,रौता मुशहरी तथा डरहा हरिसिंह ,राटन बभाइन चोर, लौछे मुशहरी टोला आदि जगहों पर छापेमारी चलाया गया। इस दौरान करीब पांच हजार लीटर कच्चा घोल को बिनिस्ट किया गया तथा 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी को चिन्हित कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने चलाया अवैध देशी शराब के विरुद्ध अभियान
