पुलिस निरीक्षक को दिया गया कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट…

सहारनपुर देश में कोरोना महामारी अभी भी जारी है वही महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है जिन लोगों ने अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचाई और उनके लिए खाने-पीने व अन्य जरूरत के सामान मुहैया कराई

वहीं रविश आब्दी आई.टी इंचार्ज अंतिम विकल्प न्यूज़ द्वारा आज सहारनपुर के थाना कोतवाली मंडी प्रभारी श्री बी.एस रावत को लॉक डाउन मे उनके द्वारा की गई सेवा के लिए उनको कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट दिया जिसे पाकर वो बहुत प्रसन्न हुए इस मौके पर रविश आब्दी द्वारा तारीफ करते हुए कहा की श्री रावत जी के कार्यकाल मे क्षेत्र मे अपराध लगभग खत्म हो गया है।
इस दौरान समाजसेवी श्री फैज़ान मंसूरी जी मौजूद रहे

Share
Now