मुस्लिम महिलाओं का जबरन हिजाब उतरवाना पुलिस को पड़ा भारी!अब देना होगा 145 करोड़ रुपये मुआवजा….

इस देश की पुलिस ने दो मुस्लिम महिलाओं का हिजाब जबरन उतरवा दिया था. जिसके बाद अब इन महिलाओं को मुआवजे के रूप में 7.5 मिलियन डॉलर (करीब 145 करोड़ रुपये) मिलेंगे. मामला अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी का है. शहर की पुलिस ने इन महिलाओं को गिरफ्तार किया था. फिर इनकी तस्वीरें खींचने के लिए इन्हें हिजाब उतारने पर मजबूर कर दिया. इसे महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन बताया गया है. मामले में अदालत में मुकदमा दायर किया गया था. जिसके निपटारे के लिए न्यूयॉर्क सिटी महिलाओं को मुआवजा देने पर सहमत हुआ.

दरअसल किसी भी मामले में कार्रवाई के तहत पुरुषों और महिलाओं को फोटो खिंचवाने से पहले धार्मिक पोशाक हटानी होती है. मामले में मुकदमे पर शुक्रवार को मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में सहमति बनी और अब इसके लिए अमेरिकी जिला न्यायाधीश एनालिसा टोरेस की मंजूरी की आवश्यकता है.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, कानूनी फीस और लागत में कटौती के बाद कुल भुगतान लगभग 13.1 मिलियन डॉलर (करीब 109 करोड़ रुपये) का होगा, और अगर 3,600 से अधिक इसी श्रेणी के सदस्य दावे पेश करते हैं, तो इसमें वृद्धि हो सकती है. फिर प्रत्येक को 7,824 डॉलर (करीब 6.50 लाख रुपये) और 13,125 डॉलर (करीब 10.93 लाख रुपये) के बीच भुगतान किया जाएगा.

Share
Now