उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
मोहर्रम के अवसर पर जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कौशाम्बी एसपी एवं डीएम मधुसूदन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे है।
इसी क्रम में शनिवार को डीएम मधुसूदन एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ नगर एवं अन्य अधिकारियों के साथ शहर में निकलने वाले ताजिया जुलूस के प्रमुख मार्गों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जुलूस मार्गों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था, प्रकाश एवं पुलिस बल की तैनाती जैसे अहम बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा की।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मोहर्रम के दौरान जुलूस के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं।
एसपी कौशाम्बी डीएम मधुसूदन ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली किसी भी अफवाह पर नजर रखी जाए और किसी भी तरह की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की
