एसएसपी सहारनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रेमचंद द्वारा पुलिस…….

आकाश तोमर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में प्रेमचन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थानो के कोर्ट पैरोकार ,डाक मंुशी एवं सम्मन सैल में नियुक्त कर्मियो की कार्यालशाला आयोजित की गयी जिसमें मा0न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों के विचारण के दौरान जो अभियुक्त जमानत पर छूटकर मा0 न्यायालय में उपस्थित नही हो रहे है। उनकी गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय से जारी एन0बी0डब्लू के अनुपालन में गिरफ्तारी की समीक्षा कर हर दशा में फरार चल रहे,अभियुक्त को गिरफ्तार करने तथा गवाहो को नियत तिथि पर मा0 न्यायालय में उपस्थित कराकर अभियोगो का तत्काल निस्तारण करने एवं थाने में भेजे जाने वाली आदेशिकायें की शत-प्रतिशत तामील तथा आम-जन के शिकायती प्रार्थना पत्र एवं विभिन्न प्रकार वेरेफिकेशन का तत्काल सत्यापन करने के सम्बन्ध में समीक्षा कर तत्काल निस्तारण करने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना एवं कठोर निर्देशों से अवगत कराया गया। जिससे आम-जन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडेें और मुकदमा का निस्तारण होकर त्वरित न्याय मिल सकें। इस प्रकार की कार्यशालो के माध्यम से सम्बन्धित को विधिक ज्ञान से दक्ष किये जाने एवं त्वरित कार्यवाही हेतु लगातार समय-समय पर कार्यालशाला आयोजित की जायेंगी।

Share
Now