पुलिस बनी भक्षक! बांका बाराहाट थाना एस.एच.ओ. ने टोटो चालक पर ढाया कहर जान पर बन आई..

बाराहाट थाना अध्यक्ष की जुल्म ऐसी वारदात अपनी नाकामी को छुपाने के लिए बेकसूर टोटो चालक को बेरहमी से पीटा।
इतना ही नहीं पैर भी मार कर तोड़ डाला एवं सीने पर लाठी एवं राइफल से बुरी तरह प्रहार कर पीटा है।
मामला बाराहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिन एक दुकान में चोरी की घटना का कुछ अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर बाराहाट थाना पुलिस ने बिना जाँच पड़ताल किए बेकसूर इंसान को बेरहमी से पीटता रहा। घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव का देवेंद्र यादव के पुत्र सुमित यादव को 3 अप्रैल को रात्रि के वक्त घर में घुसकर सुमित कुमार को घसीटते हुए थाना लाया एवं बिना जांच पड़ताल किए जुर्म कबूल करने के लिए ताबड़ तोड़ लाठी से पिटाई करते रहा जिसकी गवाह पीड़ित के कमर एवं चूतड़ पर काले निशान है।जो साफ स्पष्ट दिख रहा है । निशान देखने से ही पता चलता है कि कितनी बर्बरता पुर्वक पीटा गया है,थाना अध्यक्ष ही गुंडा बन जाए तो आम जनता क्या कर सकती है। चुकी जिले में लोकसभा नामांकन हो रहा था जिसको लेकर लोगों की नजर पीड़ित पर नहीं था। लेकिन पीड़ित के द्वारा बांका न्यायालय में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है आखिर पुलिस गुंडे के तरह आम जनता के साथ व्यवहार कर रही है बता दे की सुमित यादव इस वक्त मायागंज अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं सूत्रों के मुताबिक सुमित यादव के पैर टूटने के साथ-साथ छाती का हड्डी भी टूटा हुआ है। बता दे की सुमित यादव अपने परिवार के भरण पोषण के लिए टोटो चलाने का काम करता था। बाराहाट बाजार में चोरी के मामले में बाराहाट थाना पुलिस ने घर से उठाकर लाया था और बेरहमी से पीटा लेकिन भागलपुर से आए हुए टीम ने सुमित यादव को क्लीन चिट दे दिया इसके बाद थाना अध्यक्ष के द्वारा उसे छोड़ दिया गया इस वक्त सुमित यादव अपनी इलाज भागलपुर के मायागंज में करा रहा है.

Share
Now