भगवानपुर (बेगूसराय) l तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेयाय गांव से ओपी प्रभारी नूतन कुमारी सहित पुलिस बल ने सोमवार की देर रात्रि तीन युवक को एक लोडेड देसी कट्टा सहित 750 एमएल का एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी नूतन कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तेयाय गांव से तीन युवक को एक लोडेड देसी कट्टा सहित 750 एमएल का एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को बेगूसराय भेज दिया गया है। आरोपी युवक देसी कट्टा लेकर क्षेत्र में अपना भय पैदा करना चाहता था। जिसके मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया।
तेयाय गांव से तीन युवक को एक लोडेड देसी कट्टा सहित एक बोतल विदेशी शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
