पुलिस ने मां शाकुंभरी देवी मंदिर के पास से प्रसाद की दुकान से, तीन चोरों को किया गिरफ्तार….

सहारनपुर थाना मिर्जापुर इंस्पेक्टर अजय कुमार श्रोतिया के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक रामबीर सिंह ने टीम के साथ शामिल जीशान मलिक अरविंद कुमार नितिन कुमार रविंद्र कुमार के साथ मिलकर शाकुंभरी के देवी के पास प्रसाद की दुकान के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया जिसमें विकास पुत्र राजकुमार राजकुमार पुत्र अंतर निवासी गण कुंडी रायपुर थाना सरसावा आरिफ पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी मोहल्ला खलालमपुर थाना जनकपुरी को चोरी की गई रकम व सफेद धातु के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की मुकदमा दर्ज कर चोरों को जेल भेजा गया।

रिपोर्ट राव महमूद
जनपद सहारनपुर।

Share
Now