बेगुसराय। मंझौल थानान्तर्गत बैंक ऑफ इंडिया के निकट गंगा सुधा कार्नर दुकान के समीप हुई फायरिंग मामलें के मुख्य आरोपी रौशन कुमार उर्फ चिम्पु को पुलिस टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार। घटना का विवरण : मंझौल थानान्तर्गत बैंक ऑफ इंडिया के निकट गंगा कार्नर दुकान के समीप रौशन कुमार उर्फ चिम्पु सिंह पिता पिन्टु सिंह साकिन पुरवारी टोला, मंझौल थाना मंझौल जिला बेगूसराय अपने 3-4 सहयोगी साथियों के साथ पहुँचकर वर्चस्व को लेकर फायरिंग किया गया था। जिसके संबंध में मंझौल थाना कांड सं0 70/24 दिनांक 30.08.24 धारा 292/109(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल, बेगूसराय के नेतृत्व में मंझौल थाने की पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना /आसूचना संकलन के क्रम में सूचना मिली की कांड के मुख्य आरोपी रौशन कुमार उर्फ चिम्पु सिंह मंझौल स्थित गंगोत्री पेट्रॉल के निकट पान के गुमटी के पास पहुँचा हुआ है। प्राप्त सूचना पर अविलंब मंझौल थाने की पुलिस टीम के द्वारा गंगोत्री पेट्रॉल पम्प निकट पान के गुमटी के पास पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम व पता पुछने पर अपना नाम रौशन कुमार उर्फ चिम्पु सिंह पिता पिन्टु सिंह साकिन पुरवारी टोला, मंझौल थाना मंझौल जिला बेगूसराय बताया। विधिवत तलाशी में 01 मोबाईल बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटना के संबंध में पुछताछ करने पर इनके द्वारा अपने अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। तत्पश्चात पकड़ाये अपराधकर्मी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
सुधा कॉर्नर के पास फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
