शायर एवं युवा नेता इमरान प्रतापगढ़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी-बनाए गए AICC माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन…

नई दिल्ली

युवा शायर एवं कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) का राष्ट्रीय चैयरमेन चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके बाद उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई और चारों तरफ से बधाई का तांता लगा हुआ है,

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले इमरान हिंदी सहित्य से MA हैं और मुशायरों में प्रतिरोध की कविताएं पढ़ने की वजह से खासे लोकप्रिय भी हैं. सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इमरान प्रतापगढ़ी की अच्छी फैन फॉलोइंग है.

अपनी शायरी में राजनीतिक मुद्दे उठाने की वजह से एक तबका इमरान के लिए खड़ा दिखाई देता है. इसी का असर था कि अखिलेश सरकार ने 2016 में इमरान प्रतापगढ़ी को प्रदेश के सर्वोच्च सम्मान यश भारती से नवाजा. खास बात ये है कि यश भारती सम्मान प्राप्त करने वाले इमरान सबसे युवा शायर हैं

Share
Now