PM Modi Goa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (11 दिसंबर) को गोवा जाने वाले हैं. पीएम मोदी यहां मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. महाराष्ट्र के नागपुर में पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करेंगे.
गोवा में प्रधानमंत्री मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. डाबोलिम एयरपोर्ट के बाद राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा है. पीएमओ की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर 2016 में इस हवाई अड्डा परियोजना का शिलान्यास किया था और अब वे ही इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं. उत्तरी गोवा के मोपा में स्थित इस हवाई अड्डे पर 2,870 करोड़ रुपये की लागत आई है.
गोवा का दूसरा एयरपोर्ट होगा
पहले चरण में हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है और परियोजना पूरी होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना एक करोड़ यात्रियों की होगी. डाबोलिम हवाई अड्डे की क्षमता 85 लाख यात्री सालाना है, लेकिन ‘कार्गो’ (माल) परिवहन की सुविधा नहीं है, जबकि नए हवाई अड्डे पर कार्गो की भी सुविधा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इसके नाम को अंतिम रूप दिए जाने तक हवाईअड्डे को न्यू गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रूप में जाना जाएगा.
देश को 3 आयुष इंस्टीट्यूट भी मिलेंगे
इसके अलावा पीएम मोदी यहां 9वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे. पीएम देश को आयुष इंस्टीट्यूट तोहफे में देने वाले हैं. पीएम मोदी गोवा के आयुष इंस्टीट्यूट के साथ ही गाजियाबाद और दिल्ली के आयुष इंस्टीट्यूट का वीडियो कॉन्फ्रांसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. आयुष मंत्रालय के मुताबिक तीनों संस्थानों का उद्घाटन पारंपरिक चिकित्सा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को विस्तार और अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम होगा.
महाराष्ट्र को इन परियोजनाओं का देंगे तोहफा
पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे. वहीं नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसी बीच पीएम मोदी शहर में नवनिर्मित एम्स को देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदर्भ शहर में एक सार्वजनिक समारोह में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.