अमेरिका में हुई हिंसा पर पीएम मोदी का ट्वीट- बोले….

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में दंगों, हिंसा पर चिंता व्यक्त की.
  • उन्होंने कहा कि कहा कि सत्ता का शांतिपूर्ण ढंग से हस्तांतरण होना चाहिए.
  • प्रधानमंत्री ने वॉशिंगटन डीसी में हिंसा पर कहा कि गैरकानूनी विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अड़चन नहीं पैदा की जा सकती है.

नेशनल डेस्क:  अमेरिकी संसद में डोनाल्‍ड ट्रंप समर्थकों की खूनी हिंसा काे  लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सकते।

PunjabKesari

हिंसा की खबरों से दूखी हूं: पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री ने वीरवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि वाशिंगटन डीसी में दंगे और हिंसा की खबरें देखकर दुखी हूं। व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध के माध्यम से विकृत नहीं होने दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं चिंताजनक और परेशान करनेवाली है। 

PunjabKesari

बोरिस जॉनसन ने भी की निंदा 
वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका से जैसी खबरें आ रही हैं, वो चिंता बढ़ाने वाली हैं सभी को शांति से काम लेना चाहिए। उनके अलावा कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन, न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा ने भी ट्विटर के जरिए अमेरिकी हिंसा की निंदा की है। 

PunjabKesari

ट्रंप समर्थकों ने मचाया बवाल 
बता दें कि वाशिंगटन में हजारों की संख्या में डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर कब्जा करने की कोशिश की। इस हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है और आईडी के जैसा एक विस्‍फोटक भी बरामद हुआ है। ट्रंप समर्थकों की हिंसा के बाद अब संसद भवन के अंदर बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। 

Share
Now