आयुर्वेद दिवस पर पीएम का तोहफा, 2 आयुर्वेद संस्थानों का किया उद्घाटन, जानें क्या होगा खास…

आज पांचवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो आयुर्वेद संस्थानों को राष्ट्र को समर्पित किया। ये संस्थान आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (ITRA), जामनगर, और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA), जयपुर हैं। दोनों संस्थान देश के प्रमुख संस्थान हैं।

पहले संस्थान को संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI) का दर्जा दिया गया है, और दुसरे को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा एक विश्वविद्यालय माना गया है।आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर 2016 से आयुर्वेद दिवस मना रहा है। इस साल यह 13 नवंबर को है। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने भाषण दिया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे साझा प्रयासों से आयुष ही नहीं बल्कि आरोग्य का हमारा पूरा सिस्टम एक बड़े बदलाव का साक्षी बनेगा।

-पीएम मोदी ने कहा कि- कहते हैं कि जब कद बढ़ता है तो दायित्व भी बढ़ता है। आज जब इन 2 महत्वपूर्ण संस्थानो का कद बढ़ा है, तो मेरा एक आग्रह भी है-
अब आप सब पर ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी है जो International Practices के अनुकूल और वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप हो।

-उन्होंने कहा कि ये हमेशा से स्थापित सत्य रहा है कि भारत के पास आरोग्य से जुड़ी कितनी बड़ी विरासत है। लेकिन ये भी उतना ही सही है कि ये ज्ञान ज्यादातर किताबों में, शास्त्रों में रहा है और थोड़ा-बहुत दादी-नानी के नुस्खों में। इस ज्ञान को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किया जाना आवश्यक है।

Share
Now