काला चश्मा और भगवा टोपी में PM मोदी का अलग स्वैग, रोड शो में लगे….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा की बड़ी जीत के बाद आज अपने गृह राज्य गुजरात में एक भव्य रोड शो में भाग लिया। पांच में से चार राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली जीत के बाद पीएम मोदी आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे। यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद श्री मोदी वहीं से क़रीब ग्यारह बजे से भाजपा के प्रदेश मुख्यालय राजधानी गांधीनगर के निकट कोबा स्थित श्रीकमलम तक अपना रोड शो शुरू किया। पीएम मोदी के स्वागत में करीब 4 लाख लोग जुटे।

कमल वाली भगवा टोपी पहनी
क़रीब दस किमी लम्बे पौने दो घंटे के इस रोड शो के दौरान फूलों से सजी खुली जीप में सवार पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल भी मौजूद थे। तीनों ने भाजपा के चिन्ह कमल वाली भगवा टोपियां पहन रखी थी। धूप का काला चश्मा पहने मोदी ने पूरे रास्ते सड़क किनारे खड़े हज़ारों लोगों का हाथ हिला कर और दो हाथों से विजय चिन्ह (विक्टरी साइन) बनते हुए अभिवादन किया।

लगे भारत माता की जय के नारे
रास्ते में क़रीब 50 छोटे बड़े मंच भी बने थे जिन पर मौजूद कलाकार भारतीय संस्कृति की झलक देने वाले प्रदर्शनों की प्रस्तुति कर रहे थे। मोदी का क़ाफ़लिा जब हवाई अड्डे से सरदारनगर, हंसोल और भाट होते हुए कोबा की ओर जा रहा था तो रास्ते में लोगों ने तिरंगे के साथ भारत माता की जय, वन्दे मातरम और नरेन्द्रभाई तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे भी लगाए। करीब पौने दो घंटे के रोड शो के बाद जब काफिला भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचा तो वहां वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ उनका स्वागत किया गया। वह मौजूद पार्टी नेताओं ने उन पर फूल बरसाए। बता दें कि इसी साल के अंत में गुजरात में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं जहां भाजपा ढाई दशक से भी अधिक समय से लगातार सत्तारूढ़ है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि हालिया चुनावी जीत से राज्य में पार्टी के फिर से सत्ता में आना लगभग तय हो गया है। इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी ने पार्टी में और उत्साह का संचार किया है।

Share
Now