PM मोदी का मुस्लिम समाज को लेकर बड़ा बयान ! BJP नेताओं को नसीहत। मुस्लिम के लिए गलत बयानबाजी नही ! वोट मिले …..

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम ने बीजेपी नेताओं को नसीहत दी और कहा- ‘मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करें. उन्होंने कहा कि पसमांदा और बोरा समाज से मिलना चाहिए. कार्यकर्ताओं के साथ संवाद बनाकर रखना होगा. समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करें. चाहे वोट दें या ना दें, लेकिन मुलाकात करें. पार्टी के कई लोगों को अब भी लगता है कि विपक्ष में हैं. पार्टी के कई लोगों को मर्यादित भाषा बोलनी चाहिए.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं से कहा कि अति आत्मविश्वास के चलते चुनाव हार गए थे. अति आत्म विश्वास से सभी को बचना चाहिए. सभी को मेहनत करने की जरूरत है. ये सोचना कि ‘मोदी आएंगे, जीत जाएंगे’ इससे काम नहीं चलेगा. सभी को संवेदनशील होने की जरूरत है. सत्ता में बैठे लोग ये ना समझें कि स्थाई हैं.

‘मेहनत करने में पीछे नहीं हटना है’

पीएम ने कार्यकर्ताओं को टास्क किया है. कहा- बॉर्डर के करीब गांव में संगठन को मजबूत किया जाए. मेहनत में पीछे नहीं हटना है. चुनाव में 400 दिन बचे हैं. पूरी ताकत के साथ लग जाएं. प्रधानमंत्री ने बॉर्डर स्टेट में बॉर्डर के समीप गांव में संगठन को मजबूत करने और नए कार्यकर्ताओं को बूथ को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए.

‘अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से मिलना चाहिए’

मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है. ऐसे में मेहनत मे पीछे ना रहें. प्रयत्नों की पराकाष्ठा कीजिए. अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों से मिलना है. राष्ट्रवाद की अलख हर जगह जलनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाएं. मेहनत में हमको पीछे नहीं हटना है. मोदी ने कहा कि भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन भर नहीं है. सामाजिक आंदोलन में बदलना चाहिए. उन्होंने भाजपा मोर्चो के कार्यक्रम के लिए कहा. पीएम ने कहा कि अमृतकाल को कर्त्तव्यकाल में बदलना है. अब सामाजिक तौर पर अहम भूमिका निभाना है.

‘युवाओं तक संदेश को पहुंचाना है’

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा- पीएम मोदी का भाषण किसी नेता का नहीं, राजनीतिज्ञ की तरह था. उन्होंने देश को पार्टी से ऊपर रखा. प्रधानमंत्री जी ने कहा कि किस प्रकार से हम कुशासन से सुशासन की ओर आए हैं ये संदेश हमें युवाओं तक पहुंचाना है. हमें संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है. वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य भाजपा को करना है.

Share
Now