23 जनवरी को बंगाल दौरे पर रहेंगे PM मोदी- इस कार्यक्रम में होंगे शामिल….

  • महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल जाएंगे।
  • खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी नेताजी की 125वें जयंती समारोह का आरंभ 23 जनवरी को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हाॅल से करेंगे।
  • पश्चिम बंगाल चुनाव से कुछ ही महीने पहले और कोरोना महामारी के दौर में प्रधानमंत्री का पहला कोलकाता दौरा होगा।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है। इस बीच पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल का दौरा बेहद अहम रहने वाला है।

इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले साल पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात के बाद बंगाल का दौरा किया था, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। गौतरलब है कि ममता लगातार केंद्र पर निशाना साधती रही हैं। पिछले साल सितंबर में पारित नए कृषि कानून के विरोध में ममता सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध कर रही है।

Share
Now