प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जी-20 सम्मलेन में वीडियो कॉन्फ्रेंग के जरिए शामिल होंगे। कोरोना वायरस के संकट के बीच इस बार यह सम्मलेन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सऊदी अरब में किया जा रहा है और इसका नाम जी-20 वर्चुअल समिट रखा गया है।
र्चुअल समिट को लेकर चर्चा पीएम मोदी की हाल में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन के बीच भी हुई थी। सऊदी अरब की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ऐसी उम्मीद है कि जी-20 की नेताओं की तरफ से लोगों और वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए आपसी समन्वय के साथ नीतियां तय की जाएंगी।
जी-20 वैश्विक ईकाईयों के साथ काम करेगा ताकि महामारी के प्रकोप को खत्म किया जा सके। जी-20 वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नर्स के बीच सोमवार को वर्चुअल मीटिंग हुई थी और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर महामारी के प्रकोप और वर्चुअल लीडर्स समित की तैयारियों पर बात हुई थी। इस जी-20 सम्मेलन में 19 औद्योगिक देश और यूरोपियन यूनियन शिरकत कर रहे हैं।