PM Modi ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में भेजी चादर, जाने कब होंगी पेश…

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (Sufi saint Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) के 811वें सालाना उर्स का आगाज हो चुका है. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुधवार सुबह चादर पेश की जाएगी. यह चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी अजमेर लेकर आएंगे.

खादिम अफसान चिश्ती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को सौंपी है. साथ ही देश में अमन-चैन का संदेश भी दिया गया है. जमाल सिद्दीकी इस संदेश को बुलंद दरवाजे से पढ़कर जायरीन को सुनाएंगे.

यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री की चादर पेश करने के दौरान भाजपा के स्थानीय सांसद, विधायक भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी की और से हर वर्ष दरगाह पर चादर पेश की जाती है.

Share
Now