रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/ बेगूसराय/ संवाददाता।
सोमवार को समस्तीपुर खगड़िया रेल खंड के मध्य स्थित सलौना रामपुर फाटक संख्या 8 ए के समीप बनने वाले अंडरपास का वर्चुअल शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत सलौना स्टेशन से सटे रेलवे फाटक अंडरपास के शिलान्यास के बाद क्षेत्र के लोगों में आवागमन सुगमता की आस जग गई है। इसके लिए विभाग ने कार्यस्थल पर भव्य समारोह आयोजित किया। वर्चुअल उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यों की प्रशंसा की। वही वरीय लिपिक राजेश कुमार के संचालक में आयोजित कार्यक्रम में नोडल प्रभारी समस्तीपुर रेलमंडल के एडीएफएम राकेश कुमार ने मंच पर उपस्थित लोगों को अंगवस्त्र वो माला पहनाकर स्वागत किया।
सभा को स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, जिला परिषद के सदस्य घनश्याम राय, अमित कुमार देव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, सांसद प्रतिनिधि रामशंकर पासवान, भाजपा नेता नीरज नवीन,उप मुख्यपार्षद ज्ञानती देवी,मंडल अध्यक्ष अमरनाथ पाठक,
पूर्व पंसस पंकज पासवान,मुखिया योगेंद्र राय नंदकिशोर तांती, विनोद राम, कुन्दन कानू, जदयू नेता जवाहर राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।इस दौरान स्कूली बच्चों को विधायक सूर्यकांत पासवान एवं एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने पुरस्कृत किया। मौके पर सीओ राकेश कुमार अधिवक्ता गौरव कुमार, समाजिक कार्यकर्ता श्रवण उर्फ पम्पू पासवान, विनोद शर्मा, प्रिंस सिंह, शम्स इमाम, सीएस चंदन कुमार, हसनपुर आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह, वाणिज्य लिपिक विजय कुमार, विनोद नागर आदि मौजूद थे। जबकि इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी ने एक पत्र रेलमंडल के एडीएफएम, विधायक, सांसद प्रतिनिधि को सौंप अंडरपास के समीप जलनिकासी की व्यवस्था करने, द्रुतगामी ट्रेनों का सलौना स्टेशन पर ठहराव करवाने, मुंगेर ओर पटना के लिए ट्रेन देने आदि की मांग की।
