खेलो कूदो बचो नशे से जीवन जीयो बड़े मज़े से : हरवेंद्र राणा…

जिला बिजनौर के समीपवर्ती शहर हल्दौर में चंद्रमणि देवनागरी इण्टर कॉलेज में नशे से बचने के लिए जागरूकता एवम संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त स्कूल स्टाफ़ व हज़ारों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया !
हरवेंद्र राणा ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के बारे में और उसके हमारे जीवन में लाभ के बारे में बताया और साथ साथ नशे से होने वाली बीमारियों, आर्थिक हानि, समाज में ऐसे व्यक्तियों को सम्मान की दृष्टि से ना देखा जाना, पारिवारिक कलह, सड़क दुर्घटनाएं, लड़ाई झगड़ा इन सभी का मुख़्य कारण नशा ही होता है !
हरवेंद्र राणा ने सभी छात्र, छात्राओं, स्कूल स्टाफ़ सभी को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई !
कॉलेज के प्रधानध्यापक मेजर रमा शंकर ज़ी ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने और ग़लत दोस्तों की संगत से बचने व पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा और हरवेंद्र राणा के द्वारा नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने के अभियान “हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार” मुहिम का स्वागत किया और कॉलेज की तरफ़ से पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया !
कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं, कॉलेज स्टाफ़ से मुख़्य रूप से महेश पाल, संजीव चौधरी, धर्मवीर सिंह, भानू प्रताप सिंह, वीर सिंह, शमीम अहमद, जिलेदार सिंह, प्रिंस कुमार, अवधेश कुमार वर्मा, अंजना राजपूत, नीरज यादव आदि शामिल रहे !

Share
Now