Drugs बनाने के लिए घर में लगाया प्लांट, हत्थे चढ़े दो आरोपी, करोड़ो की हेरोइन जब्त……

दिल्ली पुलिस में ड्रग माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन स्पाइडर चलाया था. पुलिस ने इसी ऑपरेशन के तहत ड्रग माफियाओं के खिलाफ जानकारी हासिल की और असीम और वरुण नाम के बड़े ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली में आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. बताया जा रहा है कि इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 18 करोड़ रुपए है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.   दरअसल, दिल्ली पुलिस में ड्रग माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन स्पाइडर चलाया था. पुलिस ने इसी ऑपरेशन के तहत ड्रग माफियाओं के खिलाफ जानकारी हासिल की और असीम और वरुण नाम के बड़े ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल आरोपियों ने ड्रग्स बनाने का नया तरीका इजाद किया था. घर में ही ड्रग्स का प्लांट लगा लिया था.

पुलिस के मुताबिक, ये ड्रग्स उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब समेत पूरे भारत में सप्लाई की जाती थी. फिलहाल पुलिस इस गैंग के दूसरे सदस्यों की तलाश कर रही है. 

पहले भी की थी कार्रवाई इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने हाल ही में 1 किलो हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले नारकोटिक्स टीम ने 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसी ऑपरेशन के तहत पुलिस ने हाल ही में तैमूर खान को पुलिस ने सीलमपुर से गिरफ्तार किया था. 

Share
Now