रामविलास पासवान के बाद पीयूष गोयल होंगे उपभोक्ता मामलों के मंत्री

देश के बड़े नेताओं में शुमार रामविलास पासवान की मौत के बाद अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय सौंप दिया गया है। रामविलास पासवान काफी समय से बीमार चल रहे थे। लंबी वक्त से बीमार चल रहे पासवान के निधन के बाद ये पद खाली हो गया था। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री की जगह पीयूष गोयल को दे दी गई हैं।

आपको बता दें कि ये जानकारी राष्ट्रपति भवन से एक प्रेस रिलीज कर दी गई हैं। पीयूष गोयल पहले से ही  रेल मंत्रालय, वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय संभाल रहे थे और अब उनको उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कार्यभार भी सौप दिया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी गई।

रामविलास पासवान को अंतिम विदाई, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद बीती शाम निधन हो गया. 74 साल के रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन गुरुवार की शाम को उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने निधन की जानकारी दी. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर कई दिग्गजों ने केंद्रीय मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया. आज रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना ले जाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी. 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां पर सभी नेता पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की.राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर को अब उनके दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स अस्पताल पहुंचे. 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, फिर पार्टी मुख्यालय ले जाया जाएगा.केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन, संसद भवन पर राष्ट्र ध्वज को आधा झुका दिया गया है.

Share
Now