Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

पिस्टल गर्ल अरीबा खान को मिला ‘रानी लक्ष्मीबाई’ जैसा सम्मान नेताओं ने घर जाकर …..

हरदोई, उत्तर प्रदेश: हाल ही में सुर्खियों में आई अरीबा खान, जिसने पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से बहस के दौरान पिस्टल तान दी थी, को अब कांग्रेस और AIMIM नेताओं द्वारा सम्मानित किया गया है। इस मौके पर उसे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर भी भेंट की गई।

इस सम्मान समारोह का आयोजन हरदोई में हुआ, जहां स्थानीय कांग्रेस और AIMIM नेताओं ने अरीबा के ‘साहसी रवैये’ की सराहना करते हुए उसे एक प्रतीकात्मक रूप से ‘नारी शक्ति’ के रूप में प्रस्तुत किया। नेताओं का कहना था कि अरीबा ने “अपने आत्म-सम्मान के लिए” खड़ी होकर मिसाल पेश की है।

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोगों ने अरीबा के हथियार लहराने के व्यवहार को गैरकानूनी और असंवेदनशील बताया है, वहीं कुछ इसे ‘महिला सशक्तिकरण’ की मिसाल के रूप में देख रहे हैं।

इस मामले में पुलिस द्वारा भी जांच की जा रही है और पिस्टल लहराने को लेकर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

घटना कुछ दिनों पहले हरदोई के एक पेट्रोल पंप की है, जहां कथित तौर पर पेट्रोल पंपकर्मी से कहासुनी के दौरान अरीबा खान ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर उसे धमकाया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया।

Share
Now