एक मंच पर दिखे पायलट’गहलोत: सचिन पायलट का RSS’पर हमला कहा- चड्डी पहनने से कोई राष्ट्रवादी नहीं हो जाता…

  • सचिन पायलट ने RSS पर बोला हमला,
  • कहा चड्डी पहनने से कोई राष्ट्रवादी नहीं हो जाता,
  • राजस्थान में कांग्रेस के भीतर लंबे सियासी घमासान के बाद आज आखिरकार वह तस्वीर नजर आई,
  • जिसका पार्टी के कार्यकर्ताओं को इंतजार था. कृषि बिलों के खिलाफ कांग्रेस के धरने में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट सार्वजनिक तौर पर एक साथ नजर आए

जयपुर: किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर शहर में शहीद स्मारक पर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आयोजित धरने में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने RSS और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह जो नेकर पहनकर नागपुर से भाषण करते है वो राष्ट्रवाद नहीं है। किसान के साथ खड़ा होना ही सच्चा राष्ट्रवाद है।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कई बड़े किसान नेता निकले है। लेकिन, भाजपा से किसान नेता कभी नहीं हो सकता है। ना कभी हुआ है। हां, ये लोग किसानों के हितैषी बनकर वोट जरूर ले सकते है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की यह अहंकारी सरकार जिद्दी है। लेकिन, आज ये किसान भी जिद्दी है। कई महीनों बाद प्रदेश कांग्रेस के इस धरने में पायलट के इस बयान को सियासी मायनों में काफी अहम माना जा रहा है।

शहीद स्मारक पर धरने में मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक तरफ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और दूसरी तरफ वर्तमान अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बैठे

बगावत के बाद पहली बार धरने में साथ नजर आए सीएम गहलोत व पायलट

आपको बता दें कि कांग्रेस के इस धरने में कई महीनों बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट एक ही मंच पर पास बैठे नजर आए। इस दौरान पायलट के धरना स्थल पर पहुंचने के एक घंटे बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शहीद स्मारक पर धरने में शामिल होने पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से पहले सचिन पायलट ने धरन में मौजूद लोगों को संबोधित किया

Share
Now