हज करने गए पूर्व प्रधान की हार्ट अटैक से मदीना शरीफ में मौत
हज करने गए पूर्व ग्राम प्रधान की हार्ट अटैक से हुई मौत,
पीलीभीत की बीसलपुर तहसील के रहने वाले पूर्व प्रधान हाजी नत्थू बक्स की मौत से ग्राम वासियों में शोक,
आज ही मदीना शरीफ से वापस आने की थी फ्लाइट अचानक अटैक पढ़ने से हुई मौत
मदीना सरीफ में ही पूर्व प्रधान का होगा अंतिम संस्कार,
बंडा चैयरमेन सहित सात लोग जाकर मक्का मदीना में करेंगे जाकर अंतिम संस्कार,
पीलीभीत की बीसलपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरैया का मामला
संवाददाता निजाम अली