उदयपुर हत्याकांड के मास्टरमाइंड का फोटो बीजेपी नेता और पूर्व गृहमंत्री के साथ वायरल! कांग्रेस बोली जवाब दे बीजेपी ! भाजपा ने कहा नहीं…..

कन्हैया लाल की हत्या से जुड़े कुछ अहम तथ्यों को पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने रखा (Pawan Khera On udaipur murder Case). उन्होंने रियाज-बीजेपी कनेक्शन बता सबको चौंका दिया (Udaipur Murder Case) है. बताया जा रहा है कि इस खुलासे के बाद अब राजस्थान की गहलोत सरकार एनआईए कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. आज दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के हवाले से कहा- राजस्थान के उदयपुर में जिस आतंकी रियाज ने कन्हैया लाल की हत्या की उसे लेकर कल से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें आतंकी रियाज नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राजस्थान के गृहमंत्री रहे गुलाबचंद कटारिया के साथ दिख रहा है. इतना ही नहीं भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता इरशाद चैनवाला को टैग करते हुए भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर ने फेसबुक पोस्ट पर 2018 में लिखा था कि रियाज भाजपा के कार्यकर्ता हैं, और जब रियाज अत्तारी उमरा करने गए तो भी उनके लिए लिखा कि यह भारत के अमन चैन के लिए उमरा करने गए हैं.

“मुंह में राष्ट्रवाद बगल में छुरी”: कांग्रेस पार्टी ने इन तथ्यों को रखते हुए केंद्र सरकार की तुरंत इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने पर सवाल खड़े किए (BJP Udaipur Murder Connection) हैं. आज अपनी बात रखते हुए खेड़ा ने कहा कि “मुंह में राष्ट्रवाद बगल में छुरी”वाली कहावत इस मामले में चरितार्थ हो रही है. पवन खेड़ा ने कहा कि कल सोशल मीडिया पर तथ्य आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी रिसर्च की है. जिनमें नए तथ्य सामने आए है कि रियाज अटारी राजस्थान में भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होता था.

उन्होंने कहा कि जब हमने रिसर्च की तो फेसबुक पर भाजपा के माइनॉरिटी प्रकोष्ठ के नेता इरशाद चैनवाला ओर भाजपा के मोहम्मद ताहिर जो इस हत्याकांड के बाद से लापता हैं उनके पुराने पोस्ट को जब हमने स्टडी किया. पाया कि रियाज अत्तारी न केवल प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के साथ कई कार्यक्रमों में दिखाई दे रहा है बल्कि भाजपा के नेता उन्हें भाजपा कार्यकर्ता भी बता रहे हैं. फेसबुक पोस्ट से स्पष्ट है कि आतंकी रियाज भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य है ओर कांग्रेस विश करती है कि आज शाम तक उम्मीद करते हैं कि पार्टी देश को इस बात का जवाब देगी.

Share
Now