चीन में लॉकडाउन को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा! सड़कों पर मचाया बवाल, पुलिसकर्मियों से भिड़े….

चीन के ग्वांग्झू में कड़े लॉकडाउन नियमों के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों को बैरियर तोड़ते, पुलिसकर्मियों से भिड़ते और जमकर बवाल मचाते देखा जा सकता है. ये विरोध ग्वांग्झू के कई ऐसे इलाकों में हुए, जहां मुख्य तौर पर गरीब तबके के लोग रहते हैं.

चीन में कोरोना के ताजा मामलों के बीच सख्त लॉकडाउन से परेशान लोगों का सब्र टूट गया है. चीन के ग्वांग्झू के कई इलाकों में लोग लॉकडाउन नियमों के खिलाफ सड़कों पर निकल आए और जमकर बवाल मचाया. ग्वांग्झू में लॉकडाउन के सख्त नियमों का काफी समय से विरोध हो रहा था. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्वांग्झू के हेझू जिले सहित कई इलाकों में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर निकल आए. उन्होंने बैरियर तोड़ दिए और वाहनों में तोड़फोड़ की. इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस से भिड़ते भी देखा गया.

ग्वांग्झू में लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शन स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये विरोध ग्वांग्झू के कई ऐसे इलाकों में हुए, जहां मुख्य तौर पर गरीब तबके के लोग रहते हैं. लोगों की सबसे बड़ी समस्या भोजन की कमी और समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं मिल पाना है. क्वारंटीन अवधि घटाने के बाद भी लॉकडाउन नियमों में ढील नहीं दिए जाने से लोगों में गुस्सा है. 

गुस्साए लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को मौके पर भेजा गया. लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ‘ग्वांग्झू हेझू डिस्ट्रिक्ट राइट’ और ‘हेझू राइट’ ट्रेंड होने लगे.

लॉकडाउन से क्यों परेशान लोग?

चीन में सख्त लॉकडाउन और राष्ट्रपति शिनपिंग की जीरो कोविड पॉलिसी को लेकर अब लोगों के सब्र की सीमा टूट गई है. इन सख्त लॉकडाउन नियमों की वजह से ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित हुई है. अब तक 50 लाख लोगों को घरों के भीतर रहने के आदेश दिए गए हैं. जरूरी सामानों की खरीद के लिए परिवार के सिर्फ एक सदस्य को बाहर जाने की हिदायत दी गई है. यह आदेश ऐसे समय में आया था, जब 1.3 करोड़ की आबादी वाले ग्वांग्झू शहर में एक दिन में कोरोना के 2500 नए मामले सामने आए थे.

Share
Now